पटना, फरवरी 17 -- बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सोमवार को नियोजन भवन में अभ्यर्थियों को टूल किट और स्टडी किट वितरण किया गया। श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने 16 प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट वितरण किया। 33 अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट नि:शुल्क वितरण किया। श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह पहल है। सचिव ने कहा कि यह योजना उन युवाओं को संबल प्रदान करेगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं और अपनी मेहनत और लगन से कुछ बड़ा करना चाहते हैं। टूल किट स्वरोजगार को बढ़ावा देगी, जबकि स्टडी किट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग का उद्देश्य सिर्...