जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के तहत संचालित जिला नियोजनालय के द्वारा बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में सोमवार को टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला नियोजनालय, श्याम नगर में किया गया। नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 7 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए संबंधित ट्रेड का टूल किट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 08 अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तके स्टडी किट के रूप में नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई। कार्यक्रम में टूल किट एवं स्टडी किट का वितरण जिला नियोजन पदाधिकारी ...