उन्नाव, नवम्बर 27 -- अचलगंज। नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने मवेशीबाड़ा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह उसका भाई मवेशी बांधने गया, तब घटना की जानकारी हुई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़रीकला गांव निवासी 38 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र बुद्धू लोधी गुरुवार सुबह घर के बगल स्थित मवेशीबाड़ा में फंदे से लटका मिला। मृतक के बड़े भाई राजू ने बताया कि भोर में जल्दी उठकर दैनिक क्रिया करने के बाद वह कहीं चला गया। सुबह 9 बजे छोटा भाई लालू हाते में मवेशी बांधने गया तो वहां मनोज को फंदे से लटका देख चीख पड़ा। दौड़ कर घटना की सूचना परिजनों को दी। मनोज को नीचे उतार कर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, मगर तब तक उसकी मौत हो गई। बताया कि मनोज काफी दिन से कोई काम न मिलने से उलझन में रहता था। शराब पीकर घर में लड़ाई-झगड़ा किया करता था। उसकी पत्नी सं...