रुडकी, फरवरी 4 -- डीएलएड प्रशिक्षित एवं शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में निदेशक से भी वार्ता की गई है। मंगलवार को द्विवर्षीय डीएलएड बेरोजगारों ने निदेशालय पहुंचकर निदेशक से शिष्टाचार भेंट की। जिसके अंतर्गत सभी बेरोजगारों ने निदेशक के सम्मुख नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती आयोजित करने के साथ अन्य मांगे भी रखी। उन्होंने निदेशक को बताया गया कि हाल ही में संपन्न हुई भर्ती के बावजूद भी कई दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षक नहीं मिल पाए है। इस पर निदेशक की ओर से सभी बेरोजगारों को सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर संगठन संरक्षक मोहक, विकास पाल, विवेक कुमार, राकेश जोशी, विजय पाल सिंह, अभिषेक, केशव और अवनीश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...