सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 17 जून को बेरोजगारों के लिए आयोजित होने वाली जॉब कैंप की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ जिला नियोजनालय परिसर स्थिति संयुक्त श्रम भवन में 17 जून को सुबह 10:30 बजे उपस्थित होना होगा है। जॉब कैंप का आयोजन संयुक्त श्रम भवन में शाम चार बजे तक किया जाएगा। जॉब कैंप में नियोक्ता कंपनी के रुप में सीआईईएल एचआर सर्विसेज लि. भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी द्वारा इंस्टॉलेशन टेक्निशियन के 50 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए आईटीआई डिप्लोमाधारी केवल पुरुष युवाओं को नियोजन का मौका दिया जाएगा। उभ्यर्थियों का उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है।...