नई दिल्ली, जून 3 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को श्रम एवं रोजगार मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें दिल्ली के युवाओं को सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने की रणनीति पर चर्चा हुई। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार बेरोजगारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मंत्री ने कहा कि दिल्ली का हर युवा सरकार की प्राथमिकता है। सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में कोई भी बेरोजगार न रहे। चाहे वह मजदूर हो, इंजीनियर हो, तकनीकी हो या गैर-तकनीकी क्षेत्र का युवा, सभी के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किये जाएंगे। यह नौकरी मेला दिल्ली के युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रणनीति तैयार क...