बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- जिला में बेरोजगारी के कारण ही पलायन हो रहा है। नालंदा के एक लाख 80 हजार लोग काम की तलाश में अन्य प्रदेशों में रह रहे हैं। इनमें से 45 हजार से अधिक युवा हैं। 12 हजार से अधिक युवा शिक्षित और प्रशिक्षित होने के बावजूद 15 से 25 हजार की नौकरी कर रहे हैं। बिहार में ही कल-कारखाना लगाया जाो, तो युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इससे सूबे की विकास दर भी बढ़ेगी। रामदेव चौधरी, मजदूर यूनियन संघ प्रतिनिधि सह ठेला फुटपाथ संघ जिलाध्यक्ष आंकड़ों को नजर में पलायन की स्थिति: 18 से 19 आयु वर्ग के युवा : 39651 पलायन करने वालों की संख्या : 45 हजार (लगभग) अन्य प्रदेशों में काम की तलाश में रहने वालों की संख्या : 1.80 लाख (लगभग)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...