वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस- एस) की कार्यकर्ता बैठक रविवार को रविवार को जैतपुरा में हुई। इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अमरनाथ यादव ने कहा कि आज सरकार और विपक्ष दोनों लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं। इससे आवाम का नुकसान है। देश में तेजी से बढ़ते हुए बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की गई। केंद्र और राज्य सराकर से इसपर लगाम लगाने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...