हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 वाहन चालकों को आवागमन में बढ़ी परेशानी फोटो- 25-कुरारा-बेरी रोड में फैली बबूल की टहनियां। कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के कुरारा से बेरी जाने वाले रास्ते में सड़क के दोनों तरफ कंटीली बबूल की झाड़ियां फैल जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन झाड़ियों को कटवाए जाने की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। कस्बा कुरारा से बेरी गांव को जाने वाली सड़क में दोनों तरफ कंटीली बबूल की झाड़ियां फैल गई है। यह सड़क तक आ रही है। जिससे सामने से आने वाले वाहन के निकलते समय वाहनों से टकरा जाती है। मोड़ में सामने आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते है। जिससे वाहन दुर्घटना होती है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इनके साफ कराए जाने की कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे वाहन चालकों को दूर के वाहन भी नहीं दिखाई पड़ते है। इससे परेशानी ...