पिथौरागढ़, मई 25 -- बेरीनाग। नगर में वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने वनों के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान वनों में आग लगने के कारणों,प्रभावों और रोकथाम के तरीकों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। यह अभियान क्षेत्र के अंतर्गत चौडमन्या अनुभाग के नौतस घाटी,जाड़ापानी,राय गडश्यारी व चौडमन्या के उत्तरी कोटेश्वर अनुभाग के रायआगर व त्रिपुरा देवी एवं चौकोड़ी बेरीनाग ,उड्यारी, काण्डे किरौली,हजेती चलाया गया। इस दौरान विभाग से राजेन्द्र सिंह धामी,मनोज कुमार पन्त ,चारु, लक्ष्मण सिंह मेहता,कमल जोशी,आयुष कुमार,शिखर सिंह बोरा,देव सिंह,कुंदन सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...