पिथौरागढ़, दिसम्बर 30 -- बेरीनाग। राजकीय शिक्षक संघ के कुमाऊं मंडल के द्विवार्षिक चुनाव में संयुक्त मंत्री चुनकर यहां पहुंचे शिक्षक कपिल पाण्डेय का जोरदार स्वागत हुआ। मंगलवार को राइंका सभागार मे आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों व अन्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर पांडेय का स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक पाण्डेय ने आभार जताते हुए कहा की शिक्षकों के मण्डल स्तर के प्रकरणों को ससमय पुरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। यहां ब्लॉक प्रमुख संगीता चन्याल, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, आशुतोष मिश्रा, धनी राम ग्वासीकोटि, ब्लॉक खेल कोड़िनेटर प्रदीप पंत, चंदन महरा, अशोक पंत, मुकेश धानिक, पुनीत पंत, राजकुमार रावत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...