रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- बेरीनाग। काशीपुर के उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में कुमाऊं मंडल की द्विवार्षिक चुनाव हुआ। जिसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग के शिक्षक कपिल पंत ने संयुक्त मंत्री के लिए दावेदारी की थी। जिसमें उन्होंने 563 वोट से जीत हासिल की है। कपिल के संयुक्त मंत्री बनने पर पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। उनकी जीत पर संघ के बेरीनाग ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन मेहता, मुकेश धानिक, राजेश कार्की, राजकुमार रावत, अशोक पंत, सुरेश डसीला, ज्येष्ठ प्रमुख धीरज बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष अमित पाठक, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल कुमाऊं सह प्रभारी अंशुल डांगी, पूर्व सभासद देवेंद्र लाल शाह, देवेंद्र कालाकोटी, मनीष पंत आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...