बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने जिगिना में हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। जिगिना निवासी बालकिशुन यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके दिमागी रूप से कमजोर भाई विजयनाथ को विपक्षी मारपीट रहे थे। यह देख भाई को बेरहमी से पीटने का कारण पूछा। इससे आरोपी भड़क गए और मुझे व मेरे भाई को मिलकर अपशब्द कहते हुए मारापीटा। शोर मचाते हुए घर के अंदर भाग गए तो घर में घुसकर मारापीटा। बीच-बचाव में आई पत्नी आशा देवी व बेटे को भी मारापीटा। भाई विजय नाथ गंभीर चोट आने के कारण में घर में बेहोश हो गया। जानमाल की धमकी देकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दयानन्द यादव, इन्द्रदेव यादव व सुग्रीव यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...