बोकारो, फरवरी 20 -- फुसरो/चंद्रपुरा। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह ने बुधवार को फुसरो में बेरमो थाना परिसर में पेबर ब्लॉक बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। वहीं चंद्रपुरा पंचायत में डीएमएफटी मद से बनने वाली पांच योजनाओं की अधारशीला रखी। इन योजनाओं में झिंझिरघुटू गांव में पीसीसी पथ व गार्डवाल, पंचायत सचिवालय की चहारदिवारी, चर्च रोड का निमाण, मिलन चौक से घटियारी पुलिया तथा स्टेशन शिव मंदिर के समीप पीसीसी पथ का निर्माण शामिल है। विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के बनने से यहां की जनता को सहूलियत होगी। मुखिया अनुग्रह सिंह ने विधायक से आग्रह किया कि सभी योजनाएं गुणवत्ता के साथ बने तथा समय पर इसका निर्माण हो। ग्रामीणों ने विधायक के पास अपनी समस्याएं भी रखी। मुखिया अनुग्रह सिंह, प्रभुदयाल सिंह, मो सलीम, जदू महतो, मंटू महथा, दिनेश भारती, र...