धनबाद, मई 3 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह की बेटी अनाया सिंह आईसीएससी आर्ट्स स्ट्रीम में 99.25 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी। अनुपमा सिंह ने बताया कि वह उत्तराखंड के यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की छात्रा है। अनाया की सफलता अनूप सिंह व परिजन से खुशी का माहौल है। अनाया ने बताया कि प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ाई की। सफलता में शिक्षकों के साथ नाना-नानी और माता-पिता का सहयोग रहा। उसने कहा कि वह आईएएस बनना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...