बोकारो, अप्रैल 5 -- बेरमो। बीएसएल में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के द्वारा आंदोलन के दौरान सीआईएसएफ द्वारा लाठीचार्ज में एक विस्थापित की मौत व कई के घायल होने की घटना के विरोध में शुक्रवार को बोकारो बंद के दौरान बेरमो में समर्थक सड़क पर उतरे। नावाडीह-फुसरो मुख्य मार्ग को सुबह में आजसू जिला उपाध्यक्ष सह नावाडीह प्रखंड के पूर्व प्रमुख मोहन महतो के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकताओं द्वारा देवी महतो इंटर कॉलेज के समीप सड़क पर बैठ कर दोनों तरफ आवागमन को घंटों रोका गया। सांसद प्रतिनिधि भागीरथ महतो, दीपक कुमार, विजय कुमार, जगरनाथ कुमार, सावन कुमार, कृष्ण महतो, संदीप कुमार, बिरसा महतो, मनोज महतो आदि थे। बोकारो बंदी का असर चंद्रपुरा दुगदा क्षेत्र में भी देखा गया। बंदी के कारण यहां के लोग काफी परेशान रहे। दुगदा के बुढीडीह पुल होकर चास बोकारो जाने का जो...