मधुबनी, जनवरी 31 -- झंझारपुर/लखनौर । लखनौर प्रखंड के बेरमा गांव में गुरुवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की इकाई सुखेत कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गोष्टी में पहुँचे थे। वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक खेती व आधुनिक तकनिकी खेती की विषय पर चर्चा की गयी । डॉ रीता यादव ने प्राकृतिक खेती एवं गृह पोषण वाटिका पर प्रकाश डाला। डॉ शौरभ कुमार चौधरी ने मखाना खेती पर बल दिया और तकनिकी बातों को किसानों के बीच साझा किया। डॉ योगेंद्र शोरेण ने कृषि यांत्रिकरण के साथ ही हैड्रोफोनिक तकनिकी पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत मे कृषि विज्ञान केंद्र सूखेत के वरिय वैज्ञानिक डॉ एस के गंगवार ने किसानों से कहा कि आप स्वयं को निश्चित करे कि कौन सी खेती को अपनाना है। उसपर तकनिकी सहायता लेकर अच्छी तरीके से खेती करें। कृषि ...