पटना, सितम्बर 7 -- मनरेगा बेयरफुट टेक्नीशियन संघ ने आईएमए हॉल में मानदेय पुनरीक्षण के लिए बैठक की। अध्यक्षता बेयरफुट टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार ने की। कहा कि विगत 8 साल से राज्य में करीब 986 टेक्नीशियन कार्यरत हैं और इनका मानदेय महज छह हजार रुपए है। यह मानदेय कुशल मजदूरी से भी कम है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी की जाये। मनरेगा के अन्य कर्मियों की तरह छु‌ट्टी का प्रावधान, महिला बीएफटी को मातृत्व अवकाश का प्रावधान, बीएफटी को भी एचआरएमएस से जोड़ने और 3 लाख तक का प्राक्कलन बनाने के लिए बीएफटी को भी पासवर्ड लॉगिन दी जाए। ताकि मनरेगा के काम में तेजी लाया जा सके। मौके पर सचिव बलजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...