किशनगंज, मई 19 -- ठाकुरगंज । एक संवाददाता बीते तीन दिनों से हो रही बेमौसम की बारिश मक्का किसानों के लिए परेशानी का सबक बन गया है। मक्का किस मक्के की फसल को काटकर उसे दौनी करने की जुगाड़ में हैं लेकिन बीच-बीच में हो रही बारिश किसानों को परेशान कर रखा है। मक्का किसान चमन लाल गणेश , संजीव सिंह आदि ने बताया कि इन दीनों हो रही बे मौसम की बारिश से परेशानी बढ़ गयी है। यदि मक्के में बरसात का पानी लग जाता है तो मक्के का रंग काला पड़ जाता है । रंग खराब होने के कारण उसकी कीमत काफी कम हो जाती है। यही यदि धूप में उसे अच्छी तरह सूखा लिया जाए तो इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...