गिरडीह, अप्रैल 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेमौसम बारिश के जल जमाव से बेंगाबाद बाजार की सूरत बिगड़ गई है। स्थानीय के अलावा राहगीरों को राह चलना मुश्किल साबित हो रहा है। बेमौसम बारिश से जल जमाव ने बेंगाबाद बाजार वासियों की परेशानी बढ़ा दी है जबकि बरसात का मौसम आना अभी बाकी है। बरसात के पहले मुख्य सड़क से पानी निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने से स्थानीय लोगों के घरों में पानी घुसने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। बीजेपी नेता संदीप गुप्ता ने आरईओ विभाग का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। कहा कि गिरिडीह बेंगाबाद एनएच पथ से कटकर थाना रोड जानेवाली मुख्य सड़क के अगल बगल पानी निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे हल्के या मध्यम दर्जा की बारिश होने के बाद मुख्य सड़क पर घुटना भर पानी जम जाता है। पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था...