सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- सीतामढ़ी। साइक्लोन मोथा का प्रभाव जिले में काफी पड़ा है। लगातार तीन दिनों तक हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिले भर में हजारों हेक्टेयर में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। खेतों में गिरी फसल सड़ने लगी है और दाने काले पड़ गए हैं। जिन खेतों में पहले अच्छी उपज की संभावना थी। वहां अब केवल नुकसान की तस्वीर दिखाई दे रही है। किसानों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में स्थिति इतनी खराब है कि कई किसानों ने गिरी हुई फसल को पानी में ही काटकर मेड़ या सड़क किनारे सुखाने का प्रयास शुरू किया है। हालांकि अधिकांश किसान निराश हैं कि फसल अब बच नहीं पाएगी। किसानों ने प्रशासन और राज्य सरकार से शीघ्र मुआवजे और राहत की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय पर सहायता नहीं मिली तो अगली फसल बोन...