नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बेमौसम बारिश और आंधी के कारण शुक्रवार सुबह राजधानी की रफ्तार थम गई। अचानक हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। आंधी के कारण दर्जनों पेड़ों के धराशायी होने से भी यातायात अवरुद्ध हुआ। इस कारण सुबह स्कूल के लिए निकले बच्चों और दफ्तर जा रहे लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। दोपहर 12 बजे के बाद यातायात सामान्य हो सका। राजधानी में गुरुवार शाम ही तेज हवाएं चलने के साथ बादलों ने आसमान पर डेरा डालना शुरू कर दिया था। आधी रात के बाद कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुईं और शुक्रवार तड़के आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। इस कारण दिल्ली के कई अंडरपास में पानी भर गया और रास्तों को बंद करना पड़ा। जलभराव के कारण पुल प्रह्लादपुर, कनॉट प्लेस, आजाद मार्केट, जखीरा, भैरों मार्ग, तिलक ब...