गंगापार, नवम्बर 16 -- बिना मौसम की बरसात से सब्जियां भी बर्बाद होने से दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। सब्जियों का दाम अचानक बढने से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात के नाम पर स्थानीय सब्जी विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं। बरसात के चलते मांडा क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, नहवाई, चिलबिला, हाटा, दिघिया, सुरवांदलापुर, खवास का तारा आदि बाजारों आपूर्ति घटने से खुदरा सब्जी की कीमतें दो से तीन गुना बढ़ गईं। नया आलू जो 15 दिन पहले 30 रुपये किलो बिक रहा था, अब 60 रुपये किलो हो गया। टमाटर 60 रुपये, भिंडी, मिर्च, परवल, मूली, बैंगन, लहसुन और अदरक में भी औसतन पंद्रह से बीस रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। पालक, नेनुआ, लौकी आदि के स्थानीय उपज के बावजूद दुकानदारों ने मनमाना मूल्य बढ़ा दिया है। गोभी और हरी मटर के मूल्यों में भी तीन ...