गंगापार, अक्टूबर 30 -- पखवाड़े भर से रुकी बरसात के बाद किसान रात दिन एक कर धान की फसल समेटने में लगा रहा। उधर आलू किसान कोल्ड स्टोर से आलू का बीज निकाल खेत तैयार करने में जुटा था। तभी खराब मौसम ने किसानों के अरमानों पर मानो कहर बरपा दिया। बुधवार रात से शुरू हुई तेज हवा के साथ हुई बरसात ने पछेती धान की फसल को रौंद पानी में डूबो दिया। गुरुवार सुबह तैयार धान की फसल बर्बाद होता देख किसानों की आँखें भर आईं। भरौटी गांव के किसान रामसूरत पटेल की दो बीघा,मोहम्मद सलमान डेढ़ बीघा,धर्मेंद्र पटेल का एक बीघा,सलीम टाइगर का ढाई बीघा,मो फरहान आदि किसानों ने बताया कि तैयार धान की फसल बरसात से पूरी तरह बर्बाद हो गई है। वहीं रुदापुर के किसान अमित यादव ने बताया कि उन्होंने मोटा धान पहले तैयार होने से काट कर सुरक्षित कर लिया लेकिन दो बीघा महीन धान जो देर से तै...