गिरडीह, सितम्बर 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। डीडीसी के निर्देश पर मंगलवार को जांच टीम लुप्पी पंचायत पहुंची और डोभा के नाम पर हुई फर्जी निकासी के मामले की जांच की गई। जांच में डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार ने शिकायतकर्ता के आरोप को गलत करार देते हुए रोजगार सेवक मुस्ताक अहमद को क्लीन चीट दे दिया है। आवेदन में पब्लिक के हस्ताक्षर को भी गलत पाया गया। परियोजना पदाधिकारी ने कहा है कि बेबुनियाद परेशान करनेवाले शिकायतकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि दोबारा इसकी पुनरावृति ना हो सके। डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता के आवेदन के आलोक में जांच की गई पर धरातल पर डोभा पाया गया। पानी से डोभा भरे होने के कारण गहराई की मापी नहीं की जा सकी लेकिन धरातल पर डोभा का निर्माण कार्य किया गया है। बीडीओ ने डोभा की जांच की जिम्मेवा...