गाज़ियाबाद, मार्च 16 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित मदर्स प्राइड एकेडमी में रविवार को बेबी शो का आयोजन हुआ। बागपत के मुख्य विकास अधिकारी जेपी रास्तोगी ने खो-खो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोनिका व रेलवे कोच राजकुमारी के साथ मिलकर आयोजन की शुरुआत की। प्रधानाचार्य गौरी गुप्ता ने बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। मैजिक शो का सभी ने लुत्फ उठाया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक बीके त्यागी, अशोक त्यागी, आदेश, गौरव त्यागी, विशाल त्यागी, आयुष त्यागी, एमएस त्यागी, डॉ. सर्वेश त्यागी, माखन लाल गुप्ता व पवन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...