सिद्धार्थ, जून 28 -- उस्का बाजार। गर्मी के मौसम में कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। विद्युत विभाग की बदहाल व्यवस्था से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेहद परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है की हाल के कुछ दिनों से विद्युत उपकेंद्र उस्का बाजार की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। दिन हो या रात अनियमित विद्युत कटौती होती रहती है। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीण योगेंद्र दूबे, हनुमत शुक्ला, हबीबुल्लाह आदि का कहना है की गर्मी व उमस से सबसे बुरा हाल घरों में रह रही महिलाओं व बच्चों का हो रहा है। पिछले कई दिनों से विद्युत की कटौती से सभी परेशान है। अवर अभियंता गोविंद का कहना है की कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति की जा रही है। लोकल फाल्ट के चलते कभी-कभी आपूर्ति बाधित ह...