बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- खाद्य तेल व हेयर ऑयल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर बेन पुलिस ने की कार्रवाई बिहारशरीफ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेन बाजार के एक मकान से भारी मात्रा में नकली तेल जब्त किये गये हैं। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खाद्य तेल व हेयर ऑयल के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद उत्पादों में फार्च्यून रिफाइंड तेल और बजाज हेयर ऑयल का लेबल लगा नकली तेल शामिल है। थानाध्यक्ष रविराज सिंह ने बताया कि मुंबई के बूगी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने नकली तेल बिकने की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि नकली रिफाइंड तेल व हेयर ऑयल की पैकिंग कर बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई...