बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- बेन, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। जेई प्रभात कुमार ने बताया कि एक जुलाई से 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने व योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 12 अगस्त को मुख्यमंत्री उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए प्रखंड के प्रशिक्षण व कर्मशाला भवन, मोरगामा मिडिल स्कूल, एकसारा पंचायत सरकार भवन और अरावां पंचायत सरकार भवन में कार्यकम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...