बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चंद्र बिगहा गांव में सोमवार को तालाब से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया। मृतका 70 वर्षीया परमेश्वरी देवी है। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम वे घर से निकली थी। उसके बाद से घर नहीं लौटी। सोमवार की दोपहर पानी में छहला रहे शव को देखकर लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...