बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- ज्रपात की चपेट में आकर एक युवक सहित दो बकरियों की मौत बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बुरुशरणपुर गांव में ठनका से एक किशोर की मौत हो गयी। साथ ही दो बकरियों की भी जान चली गयी। मृतक 14 वर्षीय रोहन कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि वह बुधवार की शाम बकरियों को चराने के लिए हाई स्कूल की तरफ गया था। तभी बारिश होने लगी। अचानक ठनका गिरा और रोहन उसकी चपेट में आकर झुलस गया। जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और कार्रवाई में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...