बिहारशरीफ, मई 24 -- पेशेवर मुक्केबाजी में हासिल की लगातार तीसरी जीत यूट्यूब से वीडियो देख सीखी मुक्केबाजी, थाईलैंड में कर रहा प्रैक्टिस फोटो: प्रणव-एमएमए फाइटर बेन का प्रणव नंदन। (फाइल फोटो) बेन, निज संवाददाता। नालंदा जिला के बेन प्रखंड के बड़ी आट गांव निवासी 22 वर्षीय प्रणव नंदन एमएमए फाइटर बन गया है। उसने विदेशों में भी अपना परचम लहराया है। यूट्यूब से वीडियो देखकर मुक्केबाजी सीखने वाले प्रणव ने हाल में ही पेशेवर मुक्केबाजी में अपना तीसरा मुकाबला जीता है। थाईलैंड के बैंकॉक में उसने अपने प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड के कोमसन वोंगसुरिन को हराकर तीसरी जीत हासिल की। 20 दिन पहले उसने अपने दूसरे पेशेवर मुकाबले थाईलैंड के तनवत रुएंगडेच को नॉकआउट कर जीत हासिल की थी। फिलहाल वह थाईलैंड में ही प्रैक्टिस कर रहा है। वह बिहार का एकमात्र पेशेवर मुक्केबाज है। ...