हजारीबाग, जून 17 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच -522 पर बेनी पुल के पास मंगलवार की सुबह धान का बीहन लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोगों ने बताया कि बीहन लदा 407 वाहन डेमोटांड हजारीबाग से विष्णुगढ़ जा रहा था। इस दौरान बेनी पुल के पास वाहन का डाला और इंजन दोनों अलग होकर पलट गए। उसी समय सामने से आ रहे स्कूली बच्चे सवार वाहन के चालक ने 407 वाहन को अनियंत्रित होता देख अपने वाहन को सडक के नीचे उतार दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस दुर्घटना में एडिसन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया की एक स्कूली बच्ची चोटिल हुई है। 407 वाहन के चालक इटखोरी निवासी शिबू कुमार यादव ने कहा कि वाहन का डाला अचानक चेचिस इंजन से अलग हो गया और वाहन पलट गया। इस दुर्घटना में चालक के चेहरे पर चोट लगा है और वाहन में लदे धान के बीज की बोरियां सडक पर बि...