दरभंगा, मई 11 -- बेनीपुर। व्यवहार न्यायालय बेनीपुर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 88 मामलों के निपटारे के साथ ही 29 लाख 88 हजार 210 रुपये का समझौता किया गया। बेंच संख्या एक पर न्यायिक अधिकारी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता एवं पैनल अधिवक्ता अरुण कुमार महतो ने 11 शमनीय आपराधिक वाद, एक विद्युत एवं एक एनआई एक्ट के वाद का निबटारा किया। इस बेंच पर दूरसंचार विभाग के पांच मामलों में आठ हजार 110 रुपये का समझौता कराते हुए मामले को समाप्त कराया गया। दूसरे बेंच पर न्यायिक अधिकारी एसीजेएम संगीता रानी एवं पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने 21 आपराधिक वाद व तीन विद्युत विभाग के मुकदमे का निपटारा किया। साथ ही सेंट्रल बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के तीन मामलों में 47 हजार 600 रुपये का समझौता कराते हुए मामले को समाप्त किया गया। इस...