दरभंगा, दिसम्बर 9 -- बेनीपुर। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से बेनीपुर क्षेत्र के सनातनी कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई। इसमें अगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय कैलेंडर वर्षी पर शौर्य जागरण यात्रा का पुन: आयोजन करने की अपील की गयी। जिला संयोजक सत्यम झा ने क्षेत्र के सभी गांवों में कार्यकर्ता समागम की बात कही। मौके पर मोनू पाठक, राजा सिंह, नटराज झा, मुरारी शास्त्री, गोविंद दास, आदित्य कुमार, शिवम कुमार, धीरज झा, जितेंद्र चौधरी, आदर्श झा, राजीव राय, आयुष कुमार, अभिषेक झा, राकेश झा, सुमन ठाकुर, पार्थ झा, प्रदीप ठाकुर, हिमांशु झा आदि थे। धर्म को साधने का एकमात्र साधन है मानव तन बेनीपुर। धर्म को साधने का एकमात्र साधन है मानव तन। भरत चौक के पास आयोजित रामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर साध्व...