दरभंगा, मार्च 13 -- बेनीपुर। होली को लेकर एसपी (ग्रामीण) आलोक कुमार के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी। बहेड़ा थाने से कजियाना होते हुए बहेड़ा छोटा बाजार, बड़ी बाजार से आशापुर टावर चौक तक निकाले गये फ्लैग मार्च में एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बहेड़ा थाने के प्रभारी एसएचओ रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे। एसपी (ग्रामीण) ने इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...