दरभंगा, अक्टूबर 1 -- बेनीपुर। शारदीय नवरात्र को लेकर घर-घर कलश स्थापना एवं मां दुर्गा की जगह-जगह पूजा-अर्चना को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। लोग श्रद्धापूर्वक पूजा में सराबोर दिखे। मंगलवार को नवादा हयहठ देवी मंदिर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालु छागर बलि करते हैं तथा कुंवारी भोजन व खोइंछा भरने की विधि करते हैं। इसके अलावा पोहद्दी, तरौनी, मुर्तुजापुर, उफरदाहा, शिवराम हरिपुर, बहेड़ा, हाबीभौआड़, माधोपुर, बलहा, बेनीपुर आदि जगहों के मंदिरों व पूजा पंडाल में मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। इन पूजा पंडालों में खोइंछा भरने के साथ-साथ संध्या दीप जलाने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...