मधुबनी, जुलाई 3 -- बेनीपट्टी। अरेर थाना के नवकरही गांव मे बिजली करंट लगने से 65 वर्षीय लक्ष्मी देवी की मौत बुधवार की शाम हो गई। मृतका के पुत्र सत्यनारायण झा सहित अन्य परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में ही काम करते समय एक नंगा बिजली तार के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका के पति स्व कृष्णकांत झा का निधन पूर्व मे ही हो चुका है। घटना की सूचना पर अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमार्टम मे भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...