मधुबनी, फरवरी 15 -- कलुआही। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रस्तुत स्व नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का दूसरा मैच बेनीपट्टी अनुमंडल और मधुबनी टाउन के बीच बेलाही उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला गया। मधुबनी टाउन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस टूर्नामेंट में सभी मैच 30 - 30 ओवरों का खेला जाएगा। बेनीपंट्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में पूरे ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये। बल्लेबाजी में बेनीपट्टी के तरफ से सरोज यादव ने 74 रन, अविनाश आर्यन ने 16 रन, संजय यादव ने 14 रन, गौतम ने 16 रन, प्रियंत ने 23 रन, शिवम गुप्ता ने 26 रन, विकाश कुमार झा ने 13 रन, अमन झा नन्हे ने 5 रन, राहुल महतो ने 1 रन और अभिषेक झा ने नाबाद 2 रन बनाये। गेंदबाजी में मधुबनी टाउन के ...