मधुबनी, मई 4 -- बेनीपट्टी,निप्र। बेनीपट्टी नगर पंचायत का अपना कार्यालय भवन होगा। इसके लिए पहल किया जाएगा। साथ ही सम्राट भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने में जिस स्तर से भी लापरवाही बरती जाएगी उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में बिहार से लेकर पूरे देश में चहुंओर विकास हो रहा है। इसमें जो भी बाधा डालने का काम करेंगे वे हवालात के अंदर होंगे। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को उच्चैठ स्थित पंचायत भवन के सभागार में कही। वे परिवार के साथ उच्चैठ भगवती की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। भापजा के जिला प्रवक्ता गिरिधारी झा एवं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी, उप मुख्यपार्षद दीपशिखा कुमारी, ईओ गौतम आनं...