सीतामढ़ी, जनवरी 21 -- चोरौत। रामबाग खेल के मैदान में चोरौत प्रिमियर लीग क्रिकेट मैच का तीसरे दिन बेनीपट्टी बनाम अमनपुर के बीच मैच खेला गया। बेनीपट्टी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अमनपुर की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर सका। और मात्र 17.3 ओवर में 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं जीत के लिए 168 रन लक्ष्य बेनीपट्टी की टीम ने मात्र 15.3 ओवर के समाप्ति सभी विकेट खोकर अपना लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बेनीपट्टी के टीम के खिलाड़ी दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।फरमान साह ने अम्पायरिंग का भुमिका निभाया। तो काॅमेंटेटर भुमिका निभाते हुए अमरदीप महतो ने अपने कॉमेंट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया। मौके पर प्रिमियम लीग के अध्यक्ष राजू मंडल, सचिव अमरनाथ पासवान, व्यवस्थ...