पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत, संवाददाता। बेनहर पब्लिक स्कूल में फ्रूट्स डे मनाया गया। इस दौरान कक्षा आठ तक के सभी बच्चे अपने लंच बॉक्स के अलावा विभिन्न प्रकार के फल भी लेकर आए थे। बच्चों को संस्थापक प्रधानाचार्या रंजीत सैहमी ने फलों का महत्व बताया। साथ ही एक दूसरे से शेयरिंग करने के महत्व को भी बताया। प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी, रोशनी बग्गा, नेहा पांडेय, रचना वाधवा ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों से बातचीत की। उन्हें भोजन सम्बन्धी नियमों (टेबल मैनर्स/ फूड एटिकेट्स) और रूल्स आफ हाईजीन से अवगत कराया । हेड गर्ल कृतिका श्रीवास्तव और ईको क्लब की कप्तान कृष्ना गंगवार ने बच्चों को फलों के छिलके, रैपर्स, खाली पैकेट्स आदि को केवल गार्बेज बिंस में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...