गया, अगस्त 17 -- आमस के गंगटी खेल मैदान पर खेले गए फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला बेनतीजा रह गया। आयोजक अशोक व नंदू ने बताया कि आमस व ढ़िबरा के बीच फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेलते हुए निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने दिया। इसके बाद आयोजकों ने पेनाल्टी शूट कराने का निर्णय लिया। इस बीच कीक लगाने में आमस टीम के प्रेम कुमार का पैर फ्रैक्चर कर गया। जिसके बाद मैच को कैंसिल कर दिया गया। इससे पूर्व चार टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में आमस की टीम ने पेनाल्टी शॉट में देव को एक गोल से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में ढीबरा ने बाघमारबा को तीन गोल से हराकर फाइनल में पहुंची थी। अशोक, नंदू, रंजित, कंचन, कारण आदि खिलाड़ियों ने बेहतर खेले। रंजय सिंह रेफरी की भूमिका निभाई। प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, मुखिया मनोज यादव, तनवीर आलम, लक्की...