मधुबनी, जनवरी 9 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। फार्मर आईडी बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाये गये चार दिवसीय मिशन मोड महाअभियान कर्मियों की लापरवाही से कई पंचायतों में टांय-टांय फिस रहा। पहले चरण के चार दिनों के शिविर के अंतिम दिन शुक्रवार 9 जनवरी को शिविर कागज पर चलने की बातें सामने आयी। किसान बिना ई केवाईसी एवं फॉर्मर निबंधन कराये ही लौटते दिखे। दिन के करीब एक बजे में हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बेतौना पंचायत के शिविर में पहुंचा तो वहां सारी कुर्सियां खाली थी। किसान वापस लौट रहे थे। राइसमील के एक कमरे में कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी बैठकर पंचायत का कार्य निष्पादित कर रहीं थीं। पूछने पर बताया कि किसान सलाहकार,राजस्व कर्मी एवं अन्य कर्मी चार दिनों की शिविर में कभी नजर नहीं आये हैं। बिना कार्य हुए लौट रहे किसान बेतौना गांव के यदुनंदन यादव ने बताया...