साहिबगंज, मार्च 10 -- साहिबगंज। मंडरो प्रखंड के दामिनभिट्टा पंचायत के बेतोना गांव में मनरेगा के तहत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा और चयन के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया। डीसी हेमंत सती के निर्देश पर बीपीओ अभिषेक आनंद ने एई-जेई के साथ गांव का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिट्टी मोरम सड़क की नापी की गई। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। एतवारी पहाड़िया की जमीन पर एक एकड़ बागवानी के लिए चयन किया गया। बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए बकरी शेड निर्माण के लिए भी स्थल चयन किया गया। पोटो हो खेल मैदान निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। पानी संबंधी समस्या को ध्यान में रखते हुए बेतोना गांव में एक कूप की मरम्मत का निर्णय लिया गया। सभी योजनाओं को शीघ्र तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ करने के निर्...