बगहा, मई 2 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विधान परिषद की कारा सुधार समिति ने स्थानीय मंडल कारा का बुधवार को निरीक्षण किया। समिति के संयोजक विधान पार्षद सौरभ कुमार के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुसार बिजली, पानी, दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। विधान पार्षद सौरभ ने कैदियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान जेल के विभिन्न वार्डो, किचेन आदि भी निरीक्षण किया। समिति ने जेल के वार्डों का भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही जेल प्रशासन को जेल मैनुअल के अनुरूप बिजली, पानी और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि बंदियों के मानवाधिकारों की रक्षा और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्ध...