मुजफ्फरपुर, जून 14 -- साहेबगंज। पटना से अरेराज जाने वाली बस में बेतिया नई कॉलोनी वार्ड 37 डाक बंगला मार्ग निवासी विनय कुमार मिश्र का पुत्र विधानचंद्र मिश्र (40) नशाखुरानी का शिकार हो गया। उसे बस के कंडक्टर ने अस्पताल के गेट पर उतार दिया। वहां से स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गणेश कुमार गौतम ने बताया कि पटना से अरेराज जानेवाली बस के कंडक्टर ने युवक को अस्पताल के गेट पर उतार दिया। उसकी जेब से मिले आधार से उसकी पहचान की गई। युवक की हालत में सुधार हो रहा है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार को मामले से अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...