नैनीताल, मई 21 -- बेतालघाट, संवाददाता। बेतालेश्वर मंदिर प्रांगण में बुधवार को बेतालघाट महोत्सव 2025 की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस दौरान महोत्सव का पोस्टर जारी कर मेले की तिथि की घोषणा की गई। आयोजकों ने बताया कि मेला 13 जून से शुरू होकर 33 जून तक चलेगा। मेले में 20, 21 और 22 जून को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायकों की प्रस्तुति रहेगी। समिति के संरक्षक का राहुल अरोरा ने लोगों से मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। महोत्सव के सदस्यों ने बुधवार को नकुवा बुबू की पूजा कर खिचड़ी का भोग लगाया। अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मेले में सात दिन स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। इस दौरान रविशंकर महाराज, संयोजक डॉ. दीप रिखाड़ी, कोषाध्यक्ष दिलीप नेगी, सचिव तारा भंडारी, बिपिन चंद्र रिखाड़ी, संजू बोहरा, माया बोहरा, राध...