नैनीताल, दिसम्बर 8 -- बेतालघाट। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के लंबित वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली के निर्देशों के तहत बेतालघाट थाना पुलिस ने एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस ने एनआई एक्ट में वांछित अजीम निवासी खताड़ी रामनगर को पकड़ा। आरोपी लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। टीम ने उसके ठिकाने का पता लगाकर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विजय कुमार और कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि लंबित वारंटों की तामील का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...