अल्मोड़ा, जुलाई 22 -- रानीखेत। नगर के निकट राजपुर मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेतालघाट क्लब ने जीत लिया। फ़ाइनल में केकेएफसी की टीम को 5-0 से हराया। प्रतियोगिता में राहुल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो गोल किए। मैच ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रोहित को दिया गया। मुख्य अतिथि संजय बिष्ट, जुबेर अहमद ने पुरस्कार बांटे। इस दौरान नरेंद्र बिष्ट, नईम खान भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में दीपक साईं, मो. दानिश, रवि सागर, योगेश बिष्ट, अमन अहमद, सुंदर मेहरा, प्रवीण वर्मा और मोहन बिष्ट आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...